रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan accidentally leaks next film title video goes viral
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2024 (14:02 IST)

शाहरुख खान ने गलती से रिवील किया अपने अगले प्रोजेक्ट का टाइटल! फैंस हुए एक्साइटेड

shahrukh khan accidentally leaks next film title video goes viral - shahrukh khan accidentally leaks next film title video goes viral
Shahrukh Khan Upcoming Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में बैक टू बैक तीन सुपरहिट फिल्में पठान, जवान और डंकी दी है। फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि शाहरुख अपनी बेटी के साथ 'किंग' नाम की एक मूवी में नजर आने वाले हैं।
 
हालांकि इस फिल्म को लेकर कोई भी ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन अब शाहरुख ने गलती से अपने अगले प्रोजेक्ट का हिंट दे दिया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'ससोका' फिल्म में अपने डायरेक्टर रहे संतोष सिवान की तारीफ कर रहे हैं। 
 
वीडियो में शाहरुख जिस सोफे वर बैठे हैं, उसके बगल में टेबल पर एक स्पाइरल बुक रखी है, जिसपर लिखा है 'किंग'। इस स्क्रिप्ट और टाइटल को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म का टाइटल किंग होने वाला है। 
 
इस वीडियो पर शाहरुख के फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'किंग स्क्रिप्ट रेडी है भाई।' एक अन्य ने लिखा,  'अनौपचारिक घोषणा के लिए धन्यवाद  K I N G...।' एक और यूजर ने लिखा, 'किंग के लिए रेडी हैं।'
खबरों के अनुसार सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म 'किंग' एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद और गौरी खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख एक डॉन के रोल में नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
IMDb की मोस्ट व्यूड इंडियन स्टार ऑफ द लास्ट डिकेड लिस्ट में Deepika Padukone ने हासिल किया पहला स्थान