गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. allu arjun starrer film pushpa 2 the rule second song angaaron the couple song released
Last Updated : बुधवार, 29 मई 2024 (11:47 IST)

Pushpa 2 The Rule का दूसरा गाना Angaaron The Couple Song हुआ रिलीज

allu arjun starrer film pushpa 2 the rule second song angaaron the couple song released - allu arjun starrer film pushpa 2 the rule second song angaaron the couple song released
The Couple Song: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' चार्टबस्टर बन चुका है। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'अंगारो (द कपल सॉन्ग)' रिलीज कर दिया है। 
 
द कपल सॉन्ग 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। गाने के वीडियो में अल्लू अर्जुन और रश्‍मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस अनोखे वीडियो सॉन्ग में दर्शकों को अपनी पसंदीदा फिल्म के असल सेट की झलक देखने को मिल रही है, जो बिना किसी शक दर्शकों के लिए एक नया और मजेदार अनुभव है। 
 
वीडियो में डायरेक्टर सुकुमार को इस गाने की शूटिंग को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है, जबकि कास्ट और क्रू, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की धुन पर नाच रहे हैं। इस झलक से सभी के बीच की दोस्ती साफ नजर आ रही है, जो दर्शकों को जरूर और उत्साहित करेगी।
 
पुष्पा 2: द रूल से दूसरा सिंगल 'द कपल सॉन्ग', सूसेकी (तेलुगु), अंगारों (हिंदी), सूडाना (तमिल), नोडोका (कन्नड़), कंडालो (मलयालम), और आगुनेर (बंगाली) जैसे 6 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुआ है। यह गाना एक फन, पावर पैक्ड, पेपी नंबर है जो जरूर दशकों में धमाल मचाएगा। गाने को खूबसूरत तरीके से बनाया गया है और इसे मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल ने सभी 6 भाषाओं में गाया है। 
 
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक सबसे बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल ने एक से ज्यादा भाषाओं में गाने को गाकर अपने टेलेंट से सभी का दिल एक बार फिर जीत लिया है। वहीं, गाने की एंगेज करने वाली ट्यून अपबीट है, और मास्टर ऑफ मैजिक कहे जाने वाले कंपोजर देवी श्री प्रसाद (DSP) ने फिर से इस नए वर्जन के साथ हंगामा मचाने की तैयारी कर ली है।
यह गाना एक मस्ती भरा, पैपी नंबर है जो दर्शकों में हंगामा मचाने वाला है। इंडिया की पॉपुलर जोड़ी अल्लू अर्जुन को पुष्पराज और रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली के लुक ने देखना अपने आप में दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ऑन स्क्रीन दोनों के बीच का रिश्ता पार्ट 2 में पहले से ज्यादा गहरा नजर आ रहा है, ऐसे में उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को चाकर भी मिस नहीं किया जा सकता है। 
 
जहां गाने में एक तरफ अल्लू अर्जुन जबरदस्त एनर्जी और स्वैग के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रश्मिका अपने सामी सामी चार्म से दिलों को धड़का रही हैं। लिरिकल वीडियो में बहुत सारे कैची हुक स्टेप्स हैं, जो रील यूनिवर्स में बिना किसी शक रूल करने वाले हैं।
 
'पुष्पा 2: द रूल' वर्ल्डवाइड 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइश्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म का म्यूजिक टी सीरीज का है।
ये भी पढ़ें
Maharaj से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे आमिर खान के बेटे Junaid Khan, इस दिन OTT पर देगी दस्तक