शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar announces siddhant chaturvedi triptii dimri starrer new film dhadak 2

करण जौहर ने किया Dhadak 2 का ऐलान, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की दिखेगी लव स्टोरी

Karan Johar
Movie Dhadak 2: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म 'धड़क 2' का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। 'धड़क' की तरह ही 'धड़क 2' भी एक अनोखी लव स्टोरी होने वाली है। 
 
'धड़क 2' में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत तुर्वेदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। करण जौहर ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस ग्राफिकल पोस्टर में फिल्म की कहानी की झलक नजर आ रही है।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, यह कहानी है थोड़ी अलग, क्यूंकि एक था राजा, एक थी रानी- जात अलग थी...खत्म कहानी। पेश है सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2। फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
बता दें कि फिल्म 'धड़क' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। 'धड़क' मराठी हिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी वर्जन थी। 'धड़क 2' जी स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन और क्लाउड 9 पिक्चर्स मिलकर बना रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
हवाई यात्रा के दौरान ये आसान टिप्स बनाएंगी आपके सफर को आरामदायक और होगी पैसे की बचत