• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Makers made a special train for Chandu Champions song Satyanaas
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2024 (14:36 IST)

चंदू चैंपियन के गाने 'सत्यानास' के लिए मेकर्स ने बनाई स्पेशल ट्रेन, इतने दिन में शूट हुआ गाना

Makers made a special train for Chandu Champions song Satyanaas - Makers made a special train for Chandu Champions song Satyanaas
Film Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस 'चंदू चैंपियन' साल की सबसे बेसब्री से इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर में फिल्म की आकर्षक और एंटरटेनिंग दुनिया की झलक देखने को मिली। 
 
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिकल सफर को शुरू करते हुए फिल्म का पहला गाना 'सत्यानास' रिलीज़ किया। इस एनर्जेटिक डांस नंबर में कार्तिक आर्यन और उनके युवा कैडेट दोस्त अपनी जिंदगी के नए चैप्टर के शुरू होने का जश्न मनाते नजर आए हैं। 
 
इस गाने से जुड़ी खास बात यह भी है कि इसे खास तौर पर बनाई गई ट्रेन में सिर्फ 4 दिनों में शूट किया गया है। चंदू चैंपियन के पहले गाने 'सत्यानास' ने अपनी कैची बिट्स और कार्तिक की लाइवली एनर्जी से दर्शकों को एक्साइटमेंट से भर दिया है। 
गाने में नजर आ रहा ट्रेन खास तौर पर इसके लिए ही बनाया गया है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, सत्यानास गाने को 4 दिनों में शूट किया गया था और ट्रेन को खास तौर से गाने की शूटिंग के लिए बनाया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फिल्म की थीम, जो 1960 के समय में सेट है, वह बरकरार रहे और उसी तरह की वाइब्स को बनाए रखे।
 
इससे पता चलता है कि फिल्म कितनी बड़ी है और मेकर्स इसे हर तरह से खास बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। जैसे-जैसे ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज होने की तैयारी कर रही है, फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। 
ये भी पढ़ें
केडी : द डेविल्स वॉरफील्ड दिसंबर 2024 में रिलीज के लिए तैयार, इतने करोड़ में बिके ऑडियो राइट्स