• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Will Sonakshi Sinha start her own production house actress replied
Last Modified: रविवार, 26 मई 2024 (18:00 IST)

क्या सोनाक्षी सिन्हा भी शुरू करेंगी खुद का प्रोडक्शन हाउस? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Sonakshi Sinha Production House
Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में फरीदन का किरदार निभाकर सोनाक्षी ने सभी का दिल जीत लिया है। इसी बीच सोनाक्षी ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने को लेकर बात की है। 
 
दरअसल, आलिया भट्ट, कृति सेनन, हुमा कुरैशी, और तापसी पन्नू समेत ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं। हालांकि, उन्हीं के समकालीन अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन में उतरने की जल्दबाजी में नहीं हैं।
 
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, फिलहाल मेरे पास जिस तरह के प्रस्ताव आ रहे हैं, तो मैं एक्टिंग और अपनी नेल्स (नाखून) कंपनी चलाने में व्यस्त हूं। मेरी सारी ऊर्जा इन्हीं दोनों में जा रही है। फिलहाल मुझे जिस तरह के काम के प्रस्ताव मिल रहे हैं, मैं उससे बहुत खुश हूं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं अच्छे काम चुनना और करना चाहती हूं। मेरे पास फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए टीम के साथ बैठने और स्क्रिप्ट पर काम करने का समय नहीं है। यदि मैं कुछ करती हूं, तो उसमें अपनी क्षमता का शत प्रतिशत देती हूं। मैं आधे दिल से कोई काम नहीं कर सकती हूं।
 
सोनाक्षी सिन्हा के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'हीरामंडी' के बदा वह आदित्य सरपोतदार की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'काकुडा' में नजर आने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
शहनाज गिल संग डेटिंग की खबरों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर लड़का अटेंशन चाहता है