बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Do you know about Hardik Pandya wife Natasa Stankovic
Last Modified: रविवार, 26 मई 2024 (17:24 IST)

कौन हैं नताशा स्टेनकोविक, डीजे वाले बाबू गाने से मिली थी पहचान

Hardik Pandya
Who is Natasha Stankovic: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। दोनों के बीच अलगाव की खबरें सामने आ रही है। वहीं नताशा द्वारा इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पांड्या सरनेम हटाने के बाद इन खबरों को और जोर मिल गया है।
 
हार्दिक पांड्या ने 2020 के पहले दिन इस खबर से धमाका कर दिया कि वे नताशा स्टेनकोविक स्तांकोविक के साथ रिलेशनशिप में हैं। यही नहीं उन्होंने बोट में नताशा को रिंग पहना कर सगाई भी कर ली थी। 
 
इसके पहले भी हार्दिक के नाम कई लड़कियों से जुड़े जिनमें नताशा भी थीं, लेकिन किसी ने यह अनुमान नहीं लगाया कि नताशा को लेकर हार्दिक इतने सीरियस हैं। हार्दिक ने नताशा संग लॉकडाउन के दौरान 2020 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी भी रचा ली। 
 
खूबसूरत नताशा का बॉलीवुड से कनेक्शन हैं। वे एक डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' कर चुकी हैं। बिग बॉस के सीज़न आठ में हिस्सा ले चुकी हैं। बादशाह के साथ 'डीजे वाले बाबू' गाना काफी फेमस हो चुका है। कुछ विज्ञापन भी कर चुकी हैं। नच बलिए नामक डांस शो कर चुकी हैं। 
 
इसके अलावा एक्शन जैक्सन, फुकरे रिटर्न्स, फ्राई डे, लुप्त, ज़ीरो जैसी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं। ज्यादातर फिल्मों में उन पर गाने फिल्माए गए हैं।  
 
उनके नाम से पता चल ही जाता हैं कि वे भारतीय नहीं हैं। वे सर्बिया की रहने वाली हैं। 2012 में वे भारत आई थीं और तब से वे यहां पर जो काम मिल रहा है वे कर रही हैं। 
 
4 मार्च 1992 को जन्मी नताशा ने बैले नृत्य सीखा है और फिर सर्बिया में मॉडलिंग शुरू की। रोमानिया में कला एवं छायांकन में उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा पूरी की। 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान की 'फना' को रिलीज हुए 18 साल हुए पूरे, प्यार की एक गहरी कहानी जो आज भी दर्शकों के दिल पर करती है राज