गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. badshah wants to end the fight with honey singh
Last Modified: रविवार, 26 मई 2024 (15:39 IST)

हनी सिंह संग 15 साल पुरानी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं बादशाह, बोले- जोड़ने वाले कम, तोड़ने वाले ज्यादा

badshah wants to end the fight with honey singh - badshah wants to end the fight with honey singh
Honey Singh Badshah: रेपर यो यो हनी सिंह और बादशाह म्य‍ूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं। एक समय दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, फिर उनके बीच अनबन हो गई। इसके बाद से बादशाह और हनी सिंह अक्सर एक-दूसरे पर ताने कसते रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि बादशाह आपसी मतभेद भुलाकर हनी सिंह की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए तैयार हैं। 
 
हाल ही में बादशाह ने देहरादून में ग्रैफेस्ट 2024 में हनी सिंह अपनी लड़ाई को खत्म करने का फैसला सुनाते हुए फैंस को चौंका दिया। बादशाह ने अपनी परफॉर्मेंस को बीच में रोककर हनी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह वह हनी सिंह के साथ अपनी नाराजगी दूर करना चाहते हैं। 
 
बादशाह ने कहा, मेरी लाइफ में एक ऐसा दौर था जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था और अब, मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और उस नफरत को पीछे छोड़ना चाहता हूं - और वो हैं हनी सिंह।' मैं किसी गलतफहमी को लेकर नाखुश था।
 
उन्होंने कहा, फिर मुझे एहसास हुआ कि जोड़ने वाले कम थे और तोड़ने वाले बहुत थे। आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि जिंदगी के उस फेज को मैंने पीछे छोड़ दिया है और मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं। 
 
बता दें कि हनी सिंह और बादशाह के बीच लड़ाई की शुरुआत 2009 में हुई थी। दोनों मशहूर बैंड 'माफीया मुंडीर' का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच क्रेडिट को लेकर विवाद था और यह मुद्दा बढ़ गया और हनी ने अपने करियर पर ध्यान देने के लिए बैंड छोड़ दिया। 
 
ये भी पढ़ें
Mr India के 37 साल पूरे होने पर बोनी कपूर ने दिया सीक्वल का हिंट, बोले- रिचार्ज हो रहा...