• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dilip joshi birthday taarak mehta ka ooltah chashmah fame actor opens up about his struggle life
Last Updated : सोमवार, 26 मई 2025 (10:37 IST)

तारक मेहता के जेठालाल के पास डेढ़ साल तक नहीं था काम, मन में आते थे ऐसे ख्याल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले एक्टर दिलीप जोशी 26 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शो उनकी कॉमेडी दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती है। दिलीप ने 12 साल की उम्र में बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। 
 
दिलीप जोशी ने 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के नौकर 'रामू' की भूमिका निभाई थी। दिलीप जोशी ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। लेकिन उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था। लोगों को हंसाने वाले दिलीप जोशी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जेशी ने अपनी जेठालाल की यात्रा और स्ट्रगल के दिनों की कहानी को बयां किया था। दिलीप ने कहा था, जब शो शुरू हुआ तो हम सबके दिमाग में बस एक ही ख्याल था कि टीवी पर बहुत सारे सास-बहू, घर की लड़ाइयों वाले निगेटिव शो आते हैं। हम इस बीच लोगों के ड्राइंग रूम तक पहुंच रहे हैं तो ऐसे में हम क्यों न सोसाइटी को कोई पॉजिटिव मैसेज दें।
 
दिलीप जोशी ने बताया था कि उन्हें जेठालाल और चंपकलाल में से एक रोल चुनने का मौका मिला था। ‍उन्होंने बताया कि मैं चंपकलाल तो नहीं लगूंगा और जेठालाल भी नहीं लगूंगा, क्यों कि असल में कैरिकेचर वाला जेठालाल काफी दुबला-पतला और चारली मूछ रखने वाला था। फिर भी मैंने कहा कि जेठालाल का किरदार करने की कोशिश कर सकता हूं।
 
अपने संघर्ष के दिनों के बारें में दिलीप जोशी ने बताया था कि कई सालों तक फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने के बाद भी उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था जब उनके पास काम नहीं था। जेठालाल का किरदार मिलने से पहले तक, उनके पास एक से डेढ़ साल कोई काम नहीं था। वह जिस सीरियल में काम कर रहे थे बंद हो गया था और प्ले भी खत्म हो गया था।
 
दिलीप जोशी ने कहा था, मेरे पास डेढ़ साल तक बिल्कुल भी काम नहीं था। वो पीरियड मेरे लिए बहुत स्ट्रगल का था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब इस उम्र में कौन सी नई लाइन पकड़े, लेकिन भगवाल की कृपा से ये सीरियल मिल गया।
 
बता दें कि दिलीप जोशी ने साल 1997 में धारावाहिक 'क्या बात है' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। वहीं साल 1989 में 'मैंने प्यार किया' से फिल्मी करियर शुरू किया। वह हम आपके है कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
हेरा फेरी 3 विवाद पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे वकील ने फिल्म छोड़ने को लेकर उचित जवाब भेजा...