• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi dholakia hot and sizzling look photos goes viral
Last Modified: रविवार, 26 मई 2024 (12:23 IST)

मुंबई की गर्मी से परेशान हुईं उर्वशी ढोलकिया, स्विमिंग पूल से शेयर की बोल्ड तस्वीरें

urvashi dholakia hot and sizzling look photos goes viral - urvashi dholakia hot and sizzling look photos goes viral
Urvashi Dholakia Hot Photo: 44 साल की उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड अंदाज से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। उर्वशी ने हाल ही में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। 
 
तस्वीरों में उर्वशी मल्टीकर स्विमिंग वियर पहने पूल में एंजॉय करती दिख रही हैं। उर्वशी पानी के अंदर बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
उर्वशी ने मिनिमल मेकअप, बालों का बन और आंखों पर सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, दमन!! मुझे ये समय बहुत याद आता है। #mumbaiheat मुझे पागल कर रहा है।
 
उर्वशी के कैप्शन से साफ है कि वह मुंबई की गर्मी से परेशान हो गई हैं। फैंस को उर्वशी का यह बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है। 
ये भी पढ़ें
नागा चैतन्य ने की कल्कि 2898 एडी की हाईटेक कार बुज्जी की सवारी, बोले- सारे रूल्स तोड़ दिए...