• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday shahrukh khan wants abram become a tennis player
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2024 (12:54 IST)

अबराम को एक्टर नहीं टेनिस प्लेयर बनता देखना चाहते हैं शाहरुख खान! बताई थी यह वजह

happy birthday shahrukh khan wants abram become a tennis player - happy birthday shahrukh khan wants abram become a tennis player
Abram Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान 11 साल के हो गए हैं। अबराम का जन्म सेरोगसी के जरिए 27 मई 2013 को हुआ था। अबराम बॉलीवुड के पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। अबराम जब एक साल के थे तब ही उन्होंने अपने पिता की मूवी 'हैप्पी न्यू ईयर' में डेब्यू किया था। 
 
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' जहां एंड होती है उसमें जब फराह खान अपनी टीम को इंट्रोड्यू कराती हैं तब अबराम खान को भी दिखाया गया था। इस फिल्म की निर्माता अबराम की मम्मी गौरी खान थीं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने अबराम के करियर को लेकर बात की थी। जब शाहरुख से उनके बेटे अबराम के करियर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है अबराम का टैलंट थोड़ा अलग किस्म का है। वह बहुत मासूम है। 
 
शाहरुख ने कहा था, मेरी उम्मीद रहेगी कि वह अपनी सेन्सिटिविटी द्वारा कुछ अच्छा काम करें। मेरे हिसाब से वह टेनिस प्लेयर बनेंगे तो ज्यादा कूल लगेंगे। उनके बाल जब उड़ते हैं और फेस को देखकर टेनिस प्लेयर होने की फीलिंग अच्छी लगती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि मेरे घर में अबराम को ब्रेक सबसे पहले मिलेगा, हमारे यहां जिसकी उम्र सबसे कम होती है, उसे सबसे जल्दी ब्रेक मिलता है। 
 
ये भी पढ़ें
भारत में इन जगहों पर घूमने जाने का है मन तो जरूरी है परमिट