गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee reveal he share cigarettes with shahrukh khan during their theatre days
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2024 (12:46 IST)

कभी शाहरुख खान के साथ सिगरेट शेयर करते थे मनोज बाजपेयी, एक्टर ने थिएटर के दिनों को किया याद

manoj bajpayee reveal he share cigarettes with shahrukh khan during their theatre days - manoj bajpayee reveal he share cigarettes with shahrukh khan during their theatre days
Manoj Bajpayee on Theatre Days: मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी देखने को मिली है। मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। वह थिएटर के दिनों से ही शाहरुख खान को जानते हैं। 
 
मनोज बाजपेयी और शाहरुख खान दिल्ली में एक ही थिएटर में साथ थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि वह थिएटर के दिनों में शाहरुख खान के साथ सिगरेट शेयर करते थे। वो वक्त था कोई एक्टर अकेले सिगरेट नहीं पीता था। 
 
मनोज बाजपेयी ने कहा, जब आप किसी थिएटर ग्रुप में होते हैं और कोई व्यक्ति स्मोकिंग कर रहा होता है, तो वो कभी अकेले नहीं करते। कोई भी अकेले एक सिगरेट नहीं पीता क्योंकि कोई भी इसे अफोर्ड ही नहीं कर सकता। इसलिए अगर किसी के पास एक सिगरेट होती, तो उसे चार लोगों के साथ शेयर करना पड़ता था।
उन्होंने कहा, भले ही उनके पास सिगरेट का एक पैकेट खरीदने के लिए पैसे हों या सिर्फ एक सिगरेट खरीदने के लिए, वह इसे अकेले नहीं पी सकते क्योंकि बीते वक्त में दूसरों ने इसे उनके साथ शेयर किया है और अब इसे शेयर करने की बारी उनकी है। 
 
मनोज ने बताया कि वह कुछ सालों तक बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में रहे थे और शाहरुख भी मुंबई जाने और बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले कुछ समय तक इनसे जुड़े रहे थे। शाहरुख और मनोज फिल्म वीर जारा में साथ काम कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान ने गलती से रिवील किया अपने अगले प्रोजेक्ट का टाइटल! फैंस हुए एक्साइटेड