• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. paresh rawal announced his upcoming film the taj story
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2024 (17:51 IST)

परेश रावल ने किया नई फिल्म द ताज स्टोरी का ऐलान, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

paresh rawal announced his upcoming film the taj story - paresh rawal announced his upcoming film the taj story
Paresh Rawal Upcoming Project: बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल ने अपनी नई फिल्म का ऐलान ‍किया है। परेश रावल जल्द ही फिल्म 'द ताज स्टोरी' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। 
 
परषा रावल ने फिल्म के नाम के साथ इसका पोस्टर जारी करते हुए शूटिंग शुरू होने की तारीख का भी ऐलान किया है। पोस्टर में ताजमहल की झलक देखने को मिल रही है।
इसके परेश रावल ने लिखा, अपनी आगामी फिल्म द ताज स्टोरी की घोषणा करते हुए, शूटिंग 20 जुलाई 2024 से शुरू होगी, निर्माता सीए सुरेश झालेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल, क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेशाम, बैनर - स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड।
 
खबरों के अनुसार फिल्म की कहानी ताजमहल के इतिहास और इसके महत्व पर प्रकाश डालती नजर आएगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत के सबसे प्रिय स्थलों में से एक को श्रद्धांजलि होगी। 
 
ये भी पढ़ें
मुनव्वर फारूकी की नई पत्नी संग पहली तस्वीर आई सामने, केक काटते नजर आया कपल