मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Espionage Thriller Drama PI Meena Reaches No 1 On Amazon Prime Video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (14:25 IST)

जासूसी ड्रामा 'PI मीना' ने जीता दर्शकों का दिल, प्राइम वीडियो पर पाया अव्वल स्थान

जासूसी ड्रामा 'PI मीना' ने जीता दर्शकों का दिल, प्राइम वीडियो पर पाया अव्वल स्थान | Espionage Thriller Drama PI Meena Reaches No 1 On Amazon Prime Video
Prime Video Series PI Meena: ओटीटी की दुनिया में हाल ही में स्ट्रीम की गई वेब सीरीज 'PI मीना' ने देखते ही देखते, बेहद कम समय में लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है। उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रिलीज की गए इस शो ने भारत में प्राइम वीडियो पर नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है।
 
हाल ही में आयोजित 'PI मीना' से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शो में निजी जासूस का मुख्य किरदार निभा रही तान्य मानिकटला और शो के क्रिएटर अरिंदम मित्रा ने शो के उम्दा प्रदर्शन पर फोकस नहीं करते हुए शो में जासूस के अनूठे किरदार की रचना और उसके आसपास की दुनिया के निर्माण पर बात करने पर ध्यान केंद्रित किया।
 
दोनों ने इस शो के अनूठे आइडिया, शो को बनाने की रोमांचक प्रक्रिया, मीनाक्षी अय्यर के रूप में एक अलहदा मगर वास्तविक किस्म के किरदार को गढ़े जाने पर अपने‌ विचार रखे। 'PI मीना' में तान्या मानिकटला ने‌ एक बोल्ड और ऊर्जा से भरपूर लड़की का रोल निभाया है जो एक निजी जासूस के रूप में काम‌ करती है।
 
तान्या ने शो को मिल रहे दर्शकों के‌ अपार स्नेह को लेकर ख़ुशी जताई। उन्होंने शो में मीना के किरदार को अपने लिए एक‌ चुनौती करार दिया और बताया कि इस किरदार के‌ ज़रिए कैसे उन्हें एक एक्टर के तौर पर और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिली। उन्होंने‌ यह भी कहा कि उनके लिए इस किरदार को निभाना एक ख़ुशनुमा अनुभव था।
 
'PI मीना' के क्रिएटर अरिंदम मित्रा ने शो में एक निजी जासूस और पैनडेमिक से पहले एक जानलेवा वायरस संबंधित कहानी को गढ़ने को लेकर अपनी बात रखी। उल्लेखनीय है कि उन्होंने इस शो में मीनाक्षी के किरदार की खामियों को उभारने पर ज़ोर दिया, जो उनके किरदार को और भी वस्तुनिष्ठ और असरदार बनाता है।
 
'PI मीना' शो के उम्दा प्रदर्शन और कहानी को बयां करने के अनूठेपन ने 'PI मीना' को लेकर आम लोगों में गहरी दिलचस्पी पैदा कर दी है और हर कोई अब बस इसी शो की चर्चा कर रहा है। ऐसे में डिजिटल दुनिया में इस शो ने कम ही समय में अपनी एक अलहदा पहचान कायम कर ली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो ने की तमिल हॉरर सीरीज 'द विलेज' के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा