बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. agastya nanda suhana khan khushi kapoor film the archies trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (12:59 IST)

सुहाना-अगस्त्य-खुशी की फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज, स्टारकिड्स ने जीता फैंस का दिल

Film The Archies Trailer
The Archies Trailer: बॉलीवुड के स्टारकिड्स से सजी फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जोया अख्तर की इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में डोट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी नजर आएंगे।
 
कॉमिक बुक अर्चीज से प्रेरित इस फिल्म की कहानी 60 के दशक को दिखाती है। फिल्म में हाई स्कूल लव ट्रायंगल दिखाया गया है। यह म्यूजिक से भरपूर और काफी कलरफुल है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेरोनिका बनीं सुहाना के पिता फेमस ग्रीन पार्क को बदलकर मॉल बनना चाहते हैं, जिससे सारे बच्चे परेशान है। 
 
इस वजह से वेरोनिका के सभी दोस्त उससे दूर हो जाते हैं। इसके बाद सभी मिलकर ग्रीन पार्क को बचाने के लिए कोशिश करते दिख रहे है। ट्रेलर में दोस्तों के बीच नोंकझोंक के साथ-साथ टीनएज रोमांस भी देखने को मिल रहा है। 
 
'द आर्चीज' का निर्देशन जोया अख्तर ने ‍किया है। फिल्म को प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी के बैनर तले बनाया गया है। ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की इन हसीनाओं से लें दिवाली फैशन टिप्स