'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन को लेकर एकता कपूर ने कही यह बात
एकता कपूर ने हाल ही में एक आईजीटीवी वीडियो एक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह सबके चहेते दो पसंदीदा टीवी कलाकारों - साक्षी तंवर और राम कपूर के साथ चर्चा करती नजर आ रही हैं। ये दोनों शानदार एक्टर्स 'बड़े अच्छे लगते हैं' के लीड किरदार थे।
यह एक ऐसा शो था, जिसने टीवी की दुनिया में हलचल मचा दी थी और इन कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस के चलते इस शो को बहुत-सा प्यार और तारीफें मिली थीं।
इस शो के सीजन 2 की खबर का खुलासा करते हुए एकता कपूर ने बताया कि एक पूरी पीढ़ी ऐसी है, जिसने ये कहानी नहीं देखी है और उन्हें नहीं पता कि शहरी अकेलापन भी कोई चीज होती है, इसलिए 'बड़े अच्छे लगते हैं' की कहानी एक बार फिर बताना जरूरी है।
जब एकता कपूर से नए कलाकारों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि 'बड़े अच्छे लगते हैं - सीजन 2' की प्रमुख फीमेल किरदार साक्षी जैसी ही सुंदर है, लेकिन मेल किरदार राम कपूर जैसे बिल्कुल नहीं दिखते! हालांकि इसके कलाकारों के बारे में जानने के लिए हमें इसके प्रोमो का इंतजार करना होगा।