सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhasker support of kareena kapoor younger son name jahangir
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (16:58 IST)

दूसरे बेटे के नाम को लेकर ट्रोल हो रहीं करीना कपूर, सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर

Kareena Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को इन दिनों अपने छोटे बेटे के नाम की वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है। करीना कपूर ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में अपने छोटे बेटे को जहांगीर कहा है जिन्हें वह जेह के नाम से बुलाती हैं। इस किताब के एक फोटो के कैप्शन में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर दिया है।

 
किताब से जो इशारा मिल रहा है उससे लगता है कि छोटे बेटे का नाम जहांगीर ही है। जहांगीर नाम लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया है और करीना को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब नाम रख लेना।
 
वहीं अब करीना के सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आगे आई हैं। स्वरा ने करीना को ट्रोल करने वालो को करारा जवाब दिया है। स्वरा ने ट्वीट किया, किसी दंपती ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वे दंपती आप नहीं हैं - पर आपकी इस पर राय है कि नाम क्या हैं और क्यूं हैं और आपके दिमाग में ये एक मुद्दा है, जिससे आपकी भावनाएं आहत हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं।
 
बता दें कि करीना और सैफ ने जब अपने पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा था, तब भी खूब बवाल मचा था। करीना कपूर को उस वक्त भी काफी ट्रोल किया गया था।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' को पूरे हुए 4 साल, मेकर्स ने शेयर किया खास बीटीएस वीडियो