रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott akshara singh and prateek sahajpal become first boss lady and boss man of the house
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (18:27 IST)

बिग बॉस ओटीटी : अक्षरा सिंह बनीं पहली लेडी बॉस और प्रतीक सहजपाल बॉस मैन ऑफ द हाउस

Bigg Boss OTT
बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस के घर में पहले ही दिन से जबरदस्त ड्रामा देखने को‍ मिल रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को पहली लेडी बॉस और प्रतीक सहजपाल को पहला बॉस मैन ऑफ द हाउस चुना गया है। 

 
घर के अंदर सीमा तापरिया पहुंचीं और कंटेस्टेंट को जोड़ी के तौर पर जज किया। उन्होंने अपने स्पेशल पॉवर के तहत अक्षरा सिंह और प्रतीक सहजपाल की जोड़ी को घर का पहला कैप्टन बनाया है। हालांकि इससे अन्य घरवाले नाखुश थे।
 
दूसरे नंबर पर नेहा और मिलिंद, तीसरे नंबर पर रिद्धिमा और करण, चौथे नंबर पर शमिता और राकेश, पांचवे नंबर पर मुस्कान और निशांत और आखिरी स्थान पर उर्फी और ज़ीशान रहे।
 
अक्षरा और प्रतीक को बिग बॉस ने इस हफ्ते घर चलाने की ज़िम्मेदारी सौंप दी है। इसके अलावा, घर में एक रिपोर्ट कार्ड मीटर भी लगाया गया है जो हर दिन बताएगा कि सबने कैसा परफॉर्म किया है और दर्शक कितना इंटरटेन हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
दाल ही गिर गई !! : कंजूस का यह जोक जोर से हंसा देगा आपको