शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ekta kapoor becomes queen of television cinema and ott on all three platforms
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (14:15 IST)

एकता कपूर बनीं टेलीविजन, सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन!

एकता कपूर बनीं टेलीविजन, सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन! - ekta kapoor becomes queen of television cinema and ott on all three platforms
एकता कपूर को लोकप्रिय कंटेंट क्वीन रूप में जाना जाता है, जो हमेशा से अपने कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते आई हैं। कंटेंट क्रिएटर हमेशा समय से आगे रही है और हर बार टेलीविजन जैसे सबसे शक्तिशाली माध्यम का इस्तेमाल करते हुए पाथ-ब्रेकिंग कंटेंट पेश किए है। दर्शक हमेशा एकता के कंटेंट का अधिक उपभोग करना चाहते हैं।

 
एकता ने कभी भी खुद को एक प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रखा है और सभी आयु वर्ग के भारतीय दर्शकों को एक से एक बेहतरीन शो और फिल्में दीं है। एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी और हमेशा बेहतरीन कंटेंट का निर्माण करते हुए समय से आगे रही है। 
एकता ने टेलीविजन का उपयोग करते हुए समाज और उनकी मानसिकता में बदलाव लाने में कामयाब रही है। कंटेंट क्वीन टेलीविजन उद्योग में ऐसे कुछ शो शुरू करने वाली पहली महिला थी जहां महिलाएं घर के लिए निर्णय लेती थीं और हर चीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाती थीं और साथ ही इस प्लेटफार्म के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों को भी संबोधित किया है।

एकता कपूर के सफल टीवी शो में नागिन का चौथा सीजन शामिल है, जिसके तीन सीजन बेहद सफल रहे है, कुछ नए रहस्यों के साथ कवच का दूसरा सीजन, और उनके पुराने सुपरहिट डेली सोप का रीमेक बनाया जा रहा है जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। जिसमें कसौटी ज़िन्दगी की 2, कीतनी मोहब्बत है 2 शामिल है।
 
एकता ने खुद को सीमित न रखते हुए, क्या कूल हैं हम जैसे कॉमेडी कंटेंट के साथ सिनेमा इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना ली है और थ्रिलर श्रेणी में रागिनी एमएमएस 2 और एक विलेन के बाद इसका सीक्वल एक विलेन 2 भी बनाया जा रहा है जिसे हाल ही में घोषित किया गया था।

वर्तमान चलन के साथ चलते हुए जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म हर किसी का नया पसंदीदा बन गया है, एकता ने दिल ही तो है सीजन 3, कहने को हमसफ़र हैं सीजन 3, प्रसिद्ध टीवी शो बडे अच्छे लगते है जो दर्शकों के बीच सुपर हिट था, उसे इसी तर्ज पर फिर से बनाया गया था जिसका नाम कर ले तू भी मोहब्बत सीजन 3 था। रागिनी एमएम रिटर्न्स और तीन सफल सीजन के बाद गंदी बात सीजन 4 इस लंबी सूची का हिस्सा है।
 
निर्माता निश्चित रूप से पौराणिक कथाओं से लेकर कॉमेडी कंटेंट का निर्माण करना जानती है और एकता अपने कंटेंट को इस तरह से पेश करती है जो एक ही समय में मज़ेदार व जानकारीपूर्ण होता है। एकता के लिए यह एक व्यस्त वर्ष है क्योंकि वह एक के बाद एक बेहतर कंटेंट का निर्माण कर रही है, जिसमें एक विलेन 2 और पगलैट सहित बहुत कुछ शामिल है।
 
ये भी पढ़ें
5 ब्वॉयफ्रेंड वाले बयान पर नेहा धूपिया का सपोर्ट करने पर रंगोली चंदेल ने साधा तापसी पन्नू पर निशाना, बताया- 'फेक फेमिनिस्ट'