बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas gets more fees from big bollywood stars
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (14:03 IST)

क्या प्रभास को बॉलीवुड के अन्य टॉप सितारों की तुलना में मिलती है अधिक फीस?

क्या प्रभास को बॉलीवुड के अन्य टॉप सितारों की तुलना में मिलती है अधिक फीस? - prabhas gets more fees from big bollywood stars
दुनिया में रणबीर कपूर, वरुण धवन और प्रभास इन तीन नामों का बोलबाला है। पहले दो नाम अपने डेब्यू के वक्त से ही हॉट टॉप पिक रहे है, जबकि प्रभास एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने अखिल भारतीय अपील की बात करते हुए खुद को एक कदम आगे पाते हैं। साहो की सफलता के बाद से, प्रभास को न केवल तेलुगु, तमिल भाषा के बीच, बल्कि हिन्दी भाषा लोगों के बीच भी व्यापक लोकप्रियता हासिल हुई है।


प्रभास की सफलता और स्टारडम को देखते हुए, हर फिल्म निर्माता उन पर नजर गड़ाए हुए है, जहां फिल्मों में उनकी उपस्थिति के साथ लाभ आना सुनिश्चित है। सूत्रों की मानें तो प्रभास को हिन्दी मार्केट में अपने समकालीन यानी रणबीर कपूर और वरुण धवन से अधिक रकम मिलती हैं। 
हालांकि रणबीर और वरुण की अपने प्रशंसकों के बीच बहुत मांग है, लेकिन प्रभास ने यहां बाजी मार ली है जहां दर्शकों के बीच उनकी भारी मांग के साथ-साथ हिन्दी फिल्म-निर्माता के बीच भी प्रभास का बोलबाला है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने के लिए तत्पर रहते हैं। सेटेलाइट राइट की खरीद से लेकर वितरण बाजार तक, प्रभास उद्योग के अन्य सबसे बड़े सितारों की तुलना में नंबर गेम में सबसे आगे है।
 
जहां रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र को दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं, वहीं वरुण धवन कुली नंबर 1 के साथ जनता का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। उत्साह को बरकरार रखते हुए, प्रभास जल्द नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म में नजर आएंगे, जो पैन-वर्ल्ड रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
एकता कपूर बनीं टेलीविजन, सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन!