बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Student of The Year 3, Karan Johar, Alaya Furniturewala, Suhana Khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (12:50 IST)

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को वेब सीरिज के रूप में बनाएंगे करण जौहर!

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को वेब सीरिज के रूप में बनाएंगे करण जौहर! - Student of The Year 3, Karan Johar, Alaya Furniturewala, Suhana Khan
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म ने वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकार भी दिए थे। 
 
इसके बाद करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बनाई जो कि असफल रही। इसके बावजूद करण का मानना है कि इस विषय में अभी भी दम है। इस सीरिज का दूसरा भाग इसलिए भी असफल रहा था कि फिल्म ही खराब बनी थी। 
 
सूत्रों का कहना है कि करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 की प्लानिंग कर रहे हैं। यह फिल्म न होकर वेबसीरिज के रूप में दिखाई देगी। करण का मानना है कि वेब सीरिज़ के जरिये वे अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंच जाएंगे। 

 
गुड न्यूज़ बनाने वाले निर्देशक राज मेहता को बतौर क्रिएटिव हेड स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 की जिम्मेदारी भी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल निभा सकती हैं। 
 
कुछ दिनों पहले भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 बनाने की चर्चा चली थी। खबरें आई थीं कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज़ फिल्म में नजर आ सकते हैं, लेकिन करण ने इस खबर का खंडन कर मामला साफ कर दिया। 
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने दिया अपने बेमिसाल 20 साल के सफर को ट्रिब्यूट, स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए कुछ इस तरह किया गानों का चयन