स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को वेब सीरिज के रूप में बनाएंगे करण जौहर!
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म ने वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकार भी दिए थे।
इसके बाद करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बनाई जो कि असफल रही। इसके बावजूद करण का मानना है कि इस विषय में अभी भी दम है। इस सीरिज का दूसरा भाग इसलिए भी असफल रहा था कि फिल्म ही खराब बनी थी।
सूत्रों का कहना है कि करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 की प्लानिंग कर रहे हैं। यह फिल्म न होकर वेबसीरिज के रूप में दिखाई देगी। करण का मानना है कि वेब सीरिज़ के जरिये वे अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंच जाएंगे।
गुड न्यूज़ बनाने वाले निर्देशक राज मेहता को बतौर क्रिएटिव हेड स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 की जिम्मेदारी भी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल निभा सकती हैं।
कुछ दिनों पहले भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 बनाने की चर्चा चली थी। खबरें आई थीं कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज़ फिल्म में नजर आ सकते हैं, लेकिन करण ने इस खबर का खंडन कर मामला साफ कर दिया।