• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ekta kapoor and amitabh bachchan calls off diwali party due to this reason
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (15:44 IST)

इस बार फीकी रहेगी बॉलीवुड की दिवाली, अमिताभ बच्चन और एकता कपूर ने कैंसिल की पार्टी

इस बार फीकी रहेगी बॉलीवुड की दिवाली, अमिताभ बच्चन और एकता कपूर ने कैंसिल की पार्टी - ekta kapoor and amitabh bachchan calls off diwali party due to this reason
कोरोनावायरस की वजह से दिवाली का त्योहार इस साल थोड़ा सिंपल होने वाला है। बॉलीवुड की प्रसिद्ध दीवाली पार्टीयों में से एक अमिताभ बच्चन और एकता कपूर की दीवाली पार्टी होती है। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को इस दिवाली पार्टी का इंतजार रहता है लेकिन इस बार बिग बी और एकता कपूर ने अपनी दिवाली की पार्टी कैंसिल कर दी है।

 
इसकी वजह कोरोनावायरस तो है कि साथ ही अभिनेता ऋषि कपूर का निधन भी है। ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त तो थे ही, साथ ही उनके परिवार से भी उनका गहरा रिश्ता है। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने ऋषि कपूर के भतीजे निखिल नंदा से शादी की है। इसलिए ये दोनों रिश्तेदार भी थे। 
 
इसी तरह एकता कपूर भी ऋषि कपूर के परिवार को अपना परिवार मानती हैं। ऋषि कपूर और जितेंद्र की दोस्ती दशकों पुरानी है। उन्होंने भी दिवाली की पार्टी रखने से इस बार मना कर दिया है। वह भी इस दिवाली सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाएंगी।
गौरतलब है कि बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज की 2017 में मृत्यु और बेटी श्वेता के ससुर रंजन नंदा के 2018 में निधन पर भी अमिताभ बच्चन ने दिवाली की पार्टी कैंसिल कर दी थी।