गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan wish for father shahrukh khan on his birthday
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (13:20 IST)

सुहाना ने पिता शाहरुख खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की तस्वीर

Shahrukh Khan birthday
बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं सुहाना खान ने भी अपने पिता को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

 
शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्पेशल थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है। इस तस्वीर में उन्होंने अपनी सहेली शनाया कपूर को भी बर्थडे विश किया है।
 
सुहाना ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय बेस्ट फ्रेंड्स lol।' इस मोनोक्रोम फोटो में शाहरुख सुहाना और शनाया संग बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर शाहरुख की उम्र 54 और शनाया की 20 साल लिखी है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इस साल का अपडेट दिया और लिखा- 55 और 21 हीही।
 
बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपने फैंस से अपील की थी कि इस बार कोरोना के चलते वो उनके मन्नत बंगले के बाहर भीड़ ने लगाए और अपने घर पर सुरक्षित रहें। कोविड-19 के चलते उनके फैन क्लब्स भी वर्चुअल बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं।
 
शाहरुख खान का बर्थडे उनके फैंस धूमधाम से मनाते हैं। शाहरुख के बर्थडे पर #HappyBirthdaySRK ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
कृष 3 की रिलीज को 7 साल पूरे, रितिक रोशन ने फैंस के साथ शेयर किया स्पेशल मैसेज