बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 7 years of krrish 3 hrithik roshan post
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2020 (14:31 IST)

कृष 3 की रिलीज को 7 साल पूरे, रितिक रोशन ने फैंस के साथ शेयर किया स्पेशल मैसेज

Krrish 3
सबसे लोकप्रिय और सफल भारतीय सुपरहीरो के रूप में प्रसिद्ध रितिक रोशन ने अपनी होम फ्रेंचाइजी की दूसरी और तीसरी किस्त में एक सुपरहीरो कृष की भूमिका में एक बेहद मुश्किल किरदार पेश किया और वह एक घरेलू नाम बन गए।

 
सुपरहीरो अवतार में रितिक रोशन ने अपने आकर्षण के साथ लाखों दिल जीत लिए जिसमें बुराई के खिलाफ लड़ कर, वह विजयी होकर सामने आए है। कृष 3 की रिलीज के 7 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कृष का एक एनीमेशन साझा किया है।
 
रितिक रोशन ने लिखा, The human must rise. The reason is the experience itself. K.R.R.I.S.H #krrish
 
रितिक के किरदार से जुड़ी हर चीज ट्रेंड बन गई- चाहे वह उनका हेयरस्टाइल हो, केप हो और यहां तक कि उनका ब्लैक मास्क भी ट्रेंड में शामिल हो गया था। 
 
कृष फ्रैंचाइजी की सफलता के साथ, निर्माता चौथी किस्त की योजना बना रहे हैं और प्रशंसक अपने सुपरहीरो की वापसी को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने की थी असली टाइगर संग फाइट, तस्वीर शेयर कर बिग बी बोले- मैं कभी नहीं भूल सकता