• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ed sent summons to kareena kapoor cousin armaan jain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (16:04 IST)

करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को ईडी ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला

करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को ईडी ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला - ed sent summons to kareena kapoor cousin armaan jain
स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एक मैं और एक तू और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके करीना कपूर के कजिन और रीमा जैन के बेटे अरमान जैन को ईडी ने समन भेजा है। अरमान जैन को टॉप्स ग्रुप के केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

 
ईडी की टीम ने मंगलवार को अरमान जैन के घर छापेमारी की थी। इस केस में अरमान जैन से इसलिए पूछताछ की जाएगी क्योंकि अरमान जैन और शिवसेना के एमएलए प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग काफी पक्के दोस्त है और विहंग से दो बार ईडी पूछताछ कर चुकी है।
 
पूछताछ के दौरान विहंग के फोन का डेटा भी ईडी के अधिकारीयों ने लिया है। खबरों के मुताबिक, जैन और विहंग के बीच कुछ संदेहजनक बातें सामने आई थीं, जिनके बाद अरमान जैन के घर की छानबीन की गई।
 
बता दें कि मंगलवार को जब ईडी ने छापेमारी की तो उसी वक्त अरमान के मामा राजीव कूपर का निधन हो गया। जिसके बाद वहां से रीमा जैन और अरमान जैन को राजीव कपूर के घर जाने की इजाजत दे दी गई। अरमान जैन रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई हैं। 
 
टॉप्स ग्रुप को MMRDA से साइट्स की सिक्योरिटी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इसमें MMRDA की साइट्स पर कंस्ट्रक्शन पर ध्यान देना था। इस ग्रुप के एक अधिकारी ने इल्जाम लगाया कि सिक्योरिटी गार्ड्स पेपर पर जितने बताए गए हैं उससे काफी कम हैं।
 
ये भी पढ़ें
नॉवेल 'मैपिंग लव' के साथ लेखन के क्षेत्र में कदम रख रहीं अश्विनी अय्यर तिवारी, टीजर हुआ रिलीज