शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 contestant vikas gupta asked parth samthaan priyank sharma and vikas khoker to issue a public apology
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (14:54 IST)

विकास गुप्ता ने दी इन सितारों को लीगल एक्शन की धमकी, बोले- माफी नहीं मांगी तो कोर्ट लेकर जाऊंगा

विकास गुप्ता ने दी इन सितारों को लीगल एक्शन की धमकी, बोले- माफी नहीं मांगी तो कोर्ट लेकर जाऊंगा - bigg boss 14 contestant vikas gupta asked parth samthaan priyank sharma and vikas khoker to issue a public apology
'बिग बॉस 14' में चैलेंजर के तौर पर नजर आए विकास गुप्ता अब शो से बाहर हो गए हैं। लेकिन घर से बाहर आने के बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में विकास गुप्ता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है और पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और विकास खोकर को माफी मांगने के लिए कहा है।

 
वीडियो में विकास गुप्ता कह रहे हैं, पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और विकास खोकर फेम के लिए उनपर आरोप लगा रहे हैं। अगर मैंने आपके साथ गलत किया है तो आप मेरे पीछे क्यों पड़े हैं। क्यों आप लोग मुझसे मिलना चाहते हैं। आप लोग मेरी तारीफ क्यों करते हैं। ये बात कहते हुए विकास गुप्ता ने अपने व्हाट्स एप चैट्स भी वीडियो में शेयर किए हैं।
 
विकास गुप्ता ने कहा, 'इससे पहले भी 2 बार मुझपर आरोप लगाए जा चुके हैं। हर बार मैंने इन लोगों को माफ किया है लेकिन इस बार नहीं। मैं इन सभी लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहा हूं। अगर कल तक इन लोगों ने मुझसे लिखित में माफी नहीं मांगी तो मैं इनको कोर्ट लेकर जाऊंगा। पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा को मुझसे माफी मांगनी ही होगी। मेरे पास इस बात का सबूत है कि पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और विकास खोकर तीनों झूठ बोल रहे हैं।'
 
गौरतलब है कि पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा ने विकास गुप्ता पर सैक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे। वहीं कुछ वक्त पहले एमटीवी रोडीज के विनर विकास खोकर ने भी एक इंटरव्यू में विकास गुप्ता पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। विकास खोकर समेत इन तीनों सितारों के बयान सुनने के बाद विकास गुप्ता बुरी तरह से भड़क गए थे।
 
ये भी पढ़ें
क्या मधु मंटेना की 'रामायण' में राम का किरदार निभाएंगे महेश बाबू?