शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra started the shooting of mission majnu share first look
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (15:39 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की 'मिशन मजनू' की शूटिंग, रश्मिका मंदाना के साथ आएंगे नजर

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की 'मिशन मजनू' की शूटिंग, रश्मिका मंदाना के साथ आएंगे नजर - sidharth malhotra started the shooting of mission majnu share first look
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसियेशन की आगामी फिल्म 'मिशन मजनू' की शूटिंग शुरु कर दी है। यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। इस फिल्म में सिद्धार्थ साउथ एक्ट्रेस रश्‍मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं।

 
इस फिल्म से साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर शांतनु बागची इसका निर्देशन कर रहे हैं। शांतनु बागची का कहना है कि पूरी टीम सिद्धार्थ के साथ शूटिंग करने और आगे की रोमांचक यात्रा शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। आखिरकार वह दिन आ ही गया।
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में नज़र आएंगे, जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त अभियान का नेतृत्व करते हैं। मिशन मजनू 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान में भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है।
 
रॉनी स्क्रूवाला (RSVP) और अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा द्वारा लिखित, शांतनु बागची द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा द्वारा अभिनीत फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई।
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोजिट कियारा अडवाणी को कास्ट किया गया है। वहीं जबसे फिल्म की शूटिंग शुरु हुई है, दोनों के अफेयर के चर्चे जोरों-शोरो पर हैं। हाल ही में दोनों छुट्टियां मनाने माल्दीव्स गए थे। 
 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने मिलाया 'टीटीएसएफ क्लाउड वन' से हाथ, करेंगे यह खास काम