गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dunki makers gives surprise to fans dunki drop 8 chal ve watna released
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (14:40 IST)

'डंकी' के मेकर्स ने फैंस को दिया सरप्राइज, रिलीज किया 'डंकी ड्रॉप 8 चल वे वतना'

'डंकी ड्रॉप 8 चल वे वतना' देश के लिए प्यार और वापिस आने की अहमियत को करता है उजागर

Dunki
  • डंकी बॉक्स ऑफिस पर कर रही शानदार कलेक्शन
  • फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों इर्द-गिर्द घूमती है
  • डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया
Dunki Drop 8 Chal Ve Watna: राजकुमार हिरानी की 'डंकी' की खूबसूरत कहानी ने दुनिया भर के दर्शकों के दिलों को छुआ है। वहीं फिल्म के गानों ने भी भावनाओं को बखूबी दर्शाया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में फैमिली ऑडियंस को खींच रही है और विदेशों दर्शकों के साथ भी कनेक्ट कर चुकी है।
 
इसी बीच मेकर्स ने फिल्म से एक बेहद दिल छू लेने वाला गाना 'डंकी ड्रॉप 8 चल वे वतना' जारी किया है जो देश के लिए प्यार की भावना को पूरी तरह से उजागर करता है।
 
'डंकी ड्रॉप 8 चल वे वतना' एक व्यक्ति के सपनों की यात्रा को दर्शाता है जो उन्हें अपनी जड़ों की ओर लौटने की इच्छा के साथ घर से दूर ले जाता है। गाने की धुन प्यारी है और दिल को छू जाती है। यह गाना अपने देश के लिए प्यार और वापिस आने की अहमियत को बेहतरीन तरीके से दिखाता है।
 
जावेद अली द्वारा गाया गया 'डंकी ड्रॉप 8 चल वे वतना' को प्रीतम ने कंपोज किया हैं। गाने के दिल छू लेने वाले बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं।
 
'डंकी' में शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। यह फिल्म जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है। 
ये भी पढ़ें
ये है आज का सबसे दमदार मजेदार चुटकुला : पति की रिहाई