• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nupur Shikhare jogs 8 km in gymwear to reach wedding venue to marry Ira Khan
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (11:37 IST)

जिमवियर पहनकर अपनी दुल्हनिया आयरा को लेने पहुंचे नूपुर शिखरे, दौड़ लगाते हुए पहुंचे वेडिंग वेन्यू

आमिर की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे ने एकदम अलग अंदाज में शादी रचाई जो चर्चा में है।

Nupur Shikhare jogs 8 km in gymwear to reach wedding venue to marry Ira Khan - Nupur Shikhare jogs 8 km in gymwear to reach wedding venue to marry Ira Khan
  • आयरा और नूपुर ने रजिस्टर्ड मैरिज की
  • ‍8 जनवरी को कपल करेगा डेस्टिनेशन वेडिंग
  • 13 जनवरी को होगा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन 
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी रचा ली है। दोनों ने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। डॉक्यूमेंट्स पर साइन करके आयरा और नूपुर ऑफिशियल पति-पत्नी बन गए हैं।
 
आयरा और नूपुर ने बेहद ही अलग अंदाज में शादी रचाई है। इस खास मौके पर नूपुर शेरवानी की जगह जिमवियर पहनकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे। वहीं बरात की जगत वे अपने दोस्तों के संग 8 किलोमीटर रनिंग करके वेडिंग वेन्यू पहुंचे। नूपुर ब्लैक बनियान और शॉर्ट्स में सभी का ध्यान खींच रहे थे। 
 
वहीं वेडिंग के लिए आयरा खान ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया। आयरा ने गोल्डन कलर की धोती के साथ ब्लैक कढ़ाई वाले कंट्रास्टिंग ब्लाउज और दुप्पटा कैरी किया। इसके साथ उन्होंने पैरों में कोल्हापुरी चप्पल पहनी हुई थी। 
 
सोशल मीडिया पर आयरा और नूपुर की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में नूपुर शिखरे बनियान और शॉर्ट्स पहनकर ढोलक की थाप पर अपने परिवार के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के शादी करने के अलग अंदाज को देखकर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
 
एक यूजर ने लिखा, 'दूल्हा शादी करने गया है या जिम में एक्सरसाइज करने...यह एक दुल्हन के लिए कितना शर्मनाक है।' एक अन्य ने लिखा, 'वह बनियान और शॉर्ट्स में आया...तुम्हारे पूरे परिवार के ड्रेसिंग सेंस को क्या हुआ है?' 
 
बता दें कि आयरा और नूपुर ने 22 सितंबर 2022 को सगाई की थी। वहीं 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज के बाद अब यह कपल 8 जनवरी को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है। इसके बाद 13 जनवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई सेलेब्स शिरकत करेंगे। 
ये भी पढ़ें
Amala Paul ने शादी के 2 महीने बाद की प्रेग्नेंसी की घोषणा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें