शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leones New Years Eve Performance In Kolkata Leaves Audience Spellbound
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2024 (16:16 IST)

सनी लियोनी ने अपनी डांस शानदार परफॉर्मेंस के साथ किया साल 2024 का स्वागत

सनी लियोनी ने कैची ट्यून्स पर डांस और अपनी ग्रेसफुल मूव्स से ऑडियंस को प्रभावित किया

sunny leone
  • सनी ने कोलकाता के जेडब्लू मैरियट में किया परफॉर्म
  • सनी की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे सैकड़ों फैंस 
  • सनी जल्द ही फिल्म कैनेडी में आएंगी नजर 
Sunny Leone Welcome 2024: एक्ट्रेस एंटरप्रेन्योर सनी लियोनी के लिए साल 2024 धमाकेदार शुरुआत के साथ आया। नए साल के स्वागत के लिए एक शानदार प्रदर्शन में, मशहूर एक्ट्रेस और परफ़ॉर्मर ने कोलकाता के जेडब्ल्यू मैरियट में एक सेंसेशनल परफॉर्मेंस के साथ 2024 का स्वागत किया। 
 
sunny leone
सनी लियोनी की परफॉर्मेंस के लिए वेन्यू को एक शानदार स्पेस में तब्दील कर दिया गया था, जहां ग्लैमर के साथ एंटरटेनमेंट मिला और एक्ट्रेस ने दर्शकों की भीड़ को आकर्षित करते हुए स्टेज पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया।
न्यू ईयर ईव पर, जेडब्ल्यू मैरियट कोलकाता में, सनी लियोनी ने अपनी परफॉरमेंस से एक अविस्मरणीय रात बनाई। जब उन्होंने कैची ट्यून्स पर डांस किया और अपनी ग्रेसफुल मूव्स से ऑडियंस को प्रभावित किया तो माहौल और भी एनरजेटिक हो गया। 
 
sunny leone
सोल्ड आउट इवेंट ने उनकी पॉपुलैरिटी और उनकी प्रजेंस को लेकर उत्सुकता को दर्शाया। सनी लियोनी ने न केवल पिछले साल का समापन एक एनरजेटिक धमाके के साथ किया बल्कि एक एंटरटेनिंग और ब्लॉकबस्टर स्पेक्टेकल के साथ नए साल का स्वागत भी किया।
 
सनी लियोनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह 'ग्लैम फेम' शो के जजिंग पैनल पर जल्द ही नज़र आएंगी। साथ ही वह अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' की रिलीज का भी इंतज़ार कर रहीं हैं, जिसमें एक्टर राहुल भट्ट हैं। 
 
इसके साथ ही सनी लियोनी की पहली तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' भी रिलीज़ होने वाली है, जहां वह जैकी श्रॉफ, प्रियामणि, और सारा अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
ये भी पढ़ें
'The Bull' के लिए सलमान खान कर रहे जमकर मेहनत, रोजाना ले रहे 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग