मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Malaika Arora son Arhaan Khan and Raveena Tandon daughter Rasha Thadani are dating Video viral
Last Modified: बुधवार, 3 जनवरी 2024 (14:54 IST)

क्या रवीना की बेटी राशा थडानी को डेट कर रहे मलाइका के बेटे अरहान खान? साथ में हुए स्पॉट

रवीना टंडन की बेटी राशा और मलाइका अरोरा के बेटे अरहान को हाल ही में मीडिया के कैमरे से बचते देखा गया।

Arhaan And Rasha
  • राशा हाल ही अरबाज की दूसरी शादी में हुई थीं शामिल
  • हाल ही में राशा और अरहान को साथ में स्पॉट किया गया
  • वीडियो वायरल होने के बाद राशा और अरहान के अफेयर की चर्चा शुरू हुई
 
Arhaan Khan Rasha Thadani Viral Video: अरबाज खान ने हाल ही में शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई है। अरबाज की पहली मलाइका अरोरा संग हुई थी, जिससे उनका एक बेटा अरहान खान भी है। अरहान भी अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुए थे। वहीं अब अरहान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 
चर्चा है कि अरहान रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को डेट कर रहे हैं। अरबाज की शादी में दोनों साथ में पोज देते नजर आए थे। वहीं अब अरहान और राशा को साथ में टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
 
वायरल हो रहे वीडियो में अरहान और राशा तेजी से अपनी कार की ओर जाते दिख रहे हैं। दोनों मीडिया के कैमरे बचते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स दोनों के डेटिंग की बातें करने लगे हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rasha (@rashathadani)

एक यूजर ने लिखा, 'रवीना और अरबाज अपनी शादी में डांस कर रहे हैं, यह समझाइए।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या वे डेटिंग कर रहे हैं?' 
 
बता दें कि राशा थडानी जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी डेब्यू कर सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता' की पुरानी सोनू करने जा रहीं शादी, बॉयफ्रेंड ने रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज