शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ira khan and nupur shikhare grand wedding to take place on 8th jan
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2024 (13:02 IST)

मंगेतर नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज करेंगी आयरा खान, इन दिन उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग

आमिर खान की बेटी आयरा खान मंगेतर नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं।

मंगेतर नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज करेंगी आयरा खान, इन दिन उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग | ira khan and nupur shikhare grand wedding to take place on 8th jan
आयरा खान लंबे वक्त से कर रही हैं नूपुर को डेट 
आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर हैं नूपुर शिखरे
8 दिसंबर को उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग
 
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Update:  बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कपल 3 जनवरी को सात फेरे लेगा। इससे पहले दोनों इसी ‍दिन कोर्ट मैरिज भी करेंगे। आयरा और नूपुर की शादी के फंक्शन 2 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आयरा खान और नूपुर शिखरे 3 जनवरी को मुंबई के एक कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करेंगे। ये काम दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच किया जाएगा। इसके बाद दोनों ताज एंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे। इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होगा। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

मुंबई में रिसेप्शन के बाद आयरा और नूपुर उदयपुर रवाना होंगे। उदयपुर में कपल की ग्रैंड वेडिंग होगी। ये शादी 8 जनवरी को होगी। इस शादी में कई सेलेब्स शामिल होंगे। इसके बाद 13 जनवरी को फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा।
 
बता दें कि आयरा खान लंबे वक्त से नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। नुपुर पेशे से सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। साल 2020 में जिम में ही नूपुर और आयरा की मुलाकात हुई थी। नूपुर आयरा और उनके पिता आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर भी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya