मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. don 3 teaser out ranveer singh entry confirmed in film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (11:54 IST)

'डॉन 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज, इस बार रणवीर सिंह बनेंगे डॉन

'डॉन 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज, इस बार रणवीर सिंह बनेंगे डॉन | don 3 teaser out ranveer singh entry confirmed in film
Don 3 Teaser: फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। हाल ही में फरहान ने 'डॉन' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में शाहरुख खान नजर नहीं आने वाले हैं। वहीं अब उन्होंने नए डॉन से पर्दा उठा दिया है। फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' का टीजर शेयर करते हुए फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री कंफर्म कर दी है।
 
टीजर की शुरुआत में सुनाई देता है, 'शेर जो सो रह है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब। उनसे कह दो फिर जाग उठा हूं में, और फिर सामने जल्द आने को... क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी... फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जितना ही मेरा काम है। तुम तो वो जानते जो मेरा नाम है।'
 
'11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे... पर पकड़ पाया है मुझको कौन... मैं हूं डॉन'। इसके बाद टीजर में रणवीर सिंह की झलक दिखाई देती है। फिल्म का टीजर काफी जबरदस्त है। इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, A New Era Begins. #Don3
 
अपने आकर्षक लुक, बेमिसाल प्रतिभा और यादगार प्रदर्शन देने वाले, रणवीर सिंह 2025 की बहुप्रतीक्षित एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक में एक कमाल के किरदार के साथ नई भूमिका में कदम रखने के लिए तैयार हैं। ‘डॉन' सीरीज़ हमेशा दिलचस्प कहानियों, जबरदस्त रोमांचक एक्शन और ना भूलने वाले क्षणों से भरी रही है और रणवीर सिंह की बहुमुखी प्रतिभा इस प्रतिष्ठित भूमिका के लिए बिल्कुल सही चॉइस है। 
 
अपने किरदारों में गहराई और तीव्रता लाने की क्षमता के लिए जाने जानें वाले, रणवीर सिंह अपने से पहले आए लोगों की विरासत का सम्मान करते हुए, फ्रेंचाइजी पर एक ना मिटने वाली छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की मूवी डॉन की स्क्रिप्ट कई बार हुई थी रिजेक्ट, पहले सप्ताह नहीं मिले दर्शक