बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani and parth samthaan were dating each other this is reason why they broke up
Written By

टाइगर के पहले इस टीवी एक्टर को डेट कर रही थीं दिशा पाटनी, इस वजह से हुआ ब्रेकअप!

टाइगर के पहले इस टीवी एक्टर को डेट कर रही थीं दिशा पाटनी, इस वजह से हुआ ब्रेकअप! - disha patani and parth samthaan were dating each other this is reason why they broke up
Photo : Instagram
दिशा पाटनी बॉलीवुड की हॉट अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थीं। दिशा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और आये दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। वह काफी हेल्थ कॉन्शस हैं और अक्सर जिम के बाहर स्पॉट होती हैं।
Photo : Instagram
दिशा पाटनी इन दिनों कथित तौर पर टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं। लेकिन इससे पहले दिशा टीवी इंडस्ट्री के एक मशहूर कलाकार पार्थ समथान को डेट कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा और पार्थ ने एक-दूसरे को करीब एक साल तक डेट किया है। उस दौरान दिशा की बीटाउन में एंट्री नहीं हुई थी।
Photo : Instagram
पार्थ समथान बिग बॉस के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आए थे। बिग बॉस के दौरान उनका नाम विकास गुप्ता से बहुत जोड़ा गया था। दिशा और पार्थ के ब्रेकअप की वजह विकास गुप्ता को माना जाता है।
Photo : Instagram
खबरों की मानें तो दिशा को पार्थ और विकास गुप्ता के रिश्ते के बारे में पता चल गया था। उन्हें इससे जुड़े कुछ सबूत भी मिले थे, जिसके बाद उन्होंने पार्थ से इसे लेकर बात की थी। कहा जाता है कि पार्थ ने भी विकास से रिश्ते की बात मानी तो दिशा ने रिश्ता तोड़ना ही बेहतर समझा।
Photo : Instagram
टाइगर और दिशा के रिश्ते की बात करें तो इन दोनों ही सितारों ने अब तक अपनी रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है। वे एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। वहीं पार्थ का नाम इन दिनों उनकी को-स्टार एरिका फर्नांडिस से जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
मणिरत्नम की फिल्म में ऐश्वर्या राय निभाएंगी नेगेटिव किरदार