पसंद नहीं आ रहा ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' का 8वां सीजन, लाखों फैन्स ने पिटीशन फाइल कर सीजन को दोबारा बनाने की मांग की
अमेरिकन टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ कुछ दिनों से फिर चर्चा है। लेकिन इस बार सही कारणों से नहीं। पहले शो के आठवें और आखिरी सीजन के चौथे एपिसोड में गलती से स्टारबक्स का कॉफी कप दिखा, फिर एक प्रोमो इमेज में जेमी लैनिस्टर का दाहिना हाथ दिखा जबकि कार्यक्रम में उसे विकलांग दिखाया गया है। अब खबर है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आठवें सीजन से निराश फैन्स ने ऑनलाइन पिटीशन साइन कर इस सीजन को फिर से बनाने की मांग की है।
एक याचिकाकर्ता ने एचबीओ चैनल से ऑनलाइन पिटीशन डालकर निवेदन किया है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आठवें सीजन को फिर से बनाया जाए। पिटीशन में लिखा गया है कि शो के मेकर्स कहानी के स्रोत (किताब) के अभाव में आखिरी सीजन को बनाने में नाकामयाब रहे। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसी सीरीज के आखिरी सीजन को सोच समझकर बनाना चाहिए था। 227,000 से अधिक लोगों ने इस पिटीशन पर साइन किए हैं।
गौरतलब है कि शो का पांचवा सीजन जॉर्ज आरआर मार्टिन की आखिरी किताब पर बना सीजन था, उसके बाद के सीजन की कहानी शो के मेकर्स ने खुद लिखी है।
बता दें कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर प्रसारित होती है और इसका आखिरी एपिसोड 19 मई को प्रसारित किया जाएगा।