बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai to play negative role in mani ratnams film ponniyin selvan
Written By

मणिरत्नम की फिल्म में ऐश्वर्या राय निभाएंगी नेगेटिव किरदार

मणिरत्नम की फिल्म में ऐश्वर्या राय निभाएंगी नेगेटिव किरदार - aishwarya rai to play negative role in mani ratnams film ponniyin selvan
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार‍ फिर निर्देशक मणिरत्नम के साथ काम करने जा रही हैं। ऐश्वर्या रावण, रगासियम, गुरु और इरुवर जैसी फिल्मों में मणिरत्नम के निदेँशन में काम कर चुकीं हैं। मणिरत्नम ने हमेशा से ही ऐश्वर्या को अपनी फिल्मों में लीड हिरोइन का रोल दिया है, लेकिन इस बार फिल्म 'पोन्नीनि सेल्वम' में ऐश्वर्या नेगेटिव लीड का किरदार निभाने वाली हैं।

'पोन्नीनि सेल्वम' में ऐश्वर्या का किरदार नेगेटिव होगा। 'पोन्नीनि सेल्वम' एक पीरिएड ड्रामा फिल्म होगी, जो 10वीं शताब्दी के चोल राजा की कहानी है। फिल्म 'पोन्नीनि सेल्वम' में दिखाया जाएगा कि कैसे राजा चोल सभी कठिनाई का सामना करते हुए सम्राट बन जाते हैं। 
 
फिल्म में ऐश्वर्या रायपेरिया पझुवेत्तारय्यर की पत्नी नंदिनी के रोल में नजर आएंगी, जिन्होंने चोल साम्राज्य के चांसलर और कोषाध्यक्ष के रूप में काम किया था। फिल्म में उनको बहुत ज्यादा पॉवर हंग्री वूमेन के साथ-साथ मिस्टीरियस दिखाया जाएगा। खबर है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी छोटा सा रोल होगा। 
 
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के पति का किरदार मोहन बाबू निभाते हुए नजर आएंगे। ऐश्वर्या इससे पहले साल 2005 में आई फिल्म 'खाकी' और साल 2006 में आई 'धूम 2' में नेगेटिव किरदार अदा करती दिख चुकी है। मणिरत्नम की फिल्म 'इरुवर' से ही ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्ट‍िवल 2019 : भारत से डोमिनिक संगमा अपने प्रोजेक्ट rapture के साथ शामिल