• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham will not be seen in the film sarfarosh sequel
Written By

इस वजह से सरफरोश के सीक्वल में काम नहीं कर रहे हैं जॉन अब्राहम

Sarfarosh
बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम अब सुपरहिट फिल्म सरफरोश के सीक्वल में काम नहीं कर रहे हैं। बॉलीवुड निर्देशक जॉन मैथ्यू मथान आमिर खान अभिनीत सरफरोश का सीक्वल जॉन अब्राहम के साथ बनाने वाले थे लेकिन जॉन अब सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं।

जॉन के फिल्म से बाहर निकलने की बात की पुष्टि करते हुए जॉन मैथ्यू ने बताया की जॉन अब्राहम और उनके बीच चीजें ठीक तरह से बैठ नहीं पा रही थीं। जॉन अब्राहम फिल्म में एक अभिनेता के साथ साथ को-प्रोड्यूसर भी थे। 
 
जॉन मैथ्यू के कहा मैंने कभी पुष्टि नहीं की थी कि जॉन मेरी फिल्म कर रहे हैं, और ना ही मैंने अभी तक किसी अन्य अभिनेता के नाम का मीडिया में उल्लेख किया है। उनके और जॉन अब्राहम के बीच फिल्म को लेकर बातचीत जरूर चल रही थी पर ये बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी। जब तक वे किसी को साइन नहीं कर लेते तब तक कास्टिंग पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 7 महीनों से जॉन और मैथ्यू के बीच फिल्म की स्क्रिप्टिंग को लेकर बात जारी थी पर कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। खबरों के अनुसार जॉन अब्राहम के प्रवक्ता ने भी पुष्टि करते हुए कहा है कि, हम सरफ़रोश 2 के लिए जॉन मैथ्यू के साथ चर्चा में थे। लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई। हम इस परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
ये भी पढ़ें
गांव को जन्नत बना दूंगा : यह चटपटा चुटकुला आपको हंसा देगा