• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dipika Kakar diagnosed with tennis ball sized liver tumour
Last Updated : शुक्रवार, 16 मई 2025 (12:21 IST)

दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, एक्ट्रेस के लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर

Dipika Kakar has liver tumor
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है। दीपिका के पति सोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में एक्ट्रेस की बीमारी के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि दीपिका को एक गंभीर बीमारी हो गई है। 
 
शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को कुछ दिनों से पेट में दर्द हो रहा था। पहले उन्हें लगा कि ये सिर्फ एसिडिटी है, लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ तो उन्होंने फैमिली डॉक्टर तुषार शाह से संपर्क किया। शुरुआती ब्लड टेस्ट में इंफेक्शन निकला, जिसके बाद CT स्कैन कराया गया।
 
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने पर पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक बड़ा ट्यूमर है, जो टेनिस बॉल जितना बड़ा है। डॉक्टरों ने उन्हें जल्द अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। शोएब ने कहां, हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं कैंसर तो नही बनेगा। हालां‍कि अब तक रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है। 
 
शोएब ने कहा बेटे रूहान को मां से दूर रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। दीपिका सबसे ज्यादा परेशान अपने बेटे रूहान को लेकर हैं। उन्होंने कहा, रूहान ने कभी मां से एक दिन की दूरी नहीं देखी। वो अभी ब्रेस्टफीड पर है। फार्मूला ट्राय कर रहे हैं, लेकिन उसे मां ही चाहिए। दीपिका की पहली चिंता यही थी कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वह रूहान से कैसे दूर रहेंगी और उसकी फीडिंग कैसे होगी।
 
शोएब ने दीपिका के लिए दुआ करने की अपील करते हुए कहा, हमारे चाहने वाले हों या नफरत करने वाले, सब इंसानियत के नाते दुआ कर लें कि सर्जरी सफल हो और रिपोर्ट्स ठीक आएं। मुझे नहीं पता किसकी दुआ कब लग जाए।
ये भी पढ़ें
बचपन में विक्की कौशल को थी यह अजीब आदत, भाई सनी ने खोला था राज