• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhool chuk maaf now release in cinema on 23 may
Last Modified: गुरुवार, 15 मई 2025 (16:26 IST)

ओटीटी छोड़ फिर सिनेमाघरों की तरफ चली भूल चूक माफ, इस दिन होगी रिलीज

Bhool Chuk Maaf Movie Controversy
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' मुश्किलों में घिरी हुई है। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था।
 
'भूल चूक माफ' 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली थी। इसके बाद पीवीआर सिनेमा ने दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस 'मैडॉक फिल्म्स' पर 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर कर दिया था। उनका कहना था कि फिल्म के अचानक रद्द किए जाने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है। 
पीवीआर ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने केलिए केस भी दर्ज करवाया था। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी। वहीं अब यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
 
इस मामले में पीवीआर आईनॉक्स ने 60 करोड़ रुपए हर्जाने की अपनी मांग वापस ले ली है। राजकुमार राव की फिल्म अब 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स 15 मई से अपना मार्केटिंग अभियान फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।
 
बताया जा रहा है कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार राजकुमार राव की यह फिल्म सिर्फ दो हफ्ते बाद ही 6 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ऐसे में पीवीआर आईनॉक्स को सिनेमाघरों में इस फिल्म से कमाई करने के सिर्फ दो हफ्ते मिले हैं। 
ये भी पढ़ें
ये है आज का लाजवाब चुटकुला: पापा पेड़ पर कब तक लटके रहेंगे?