• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nitanshi goel stuns at cannes rep carpet tribute to bollywood legendary actresses
Last Modified: शुक्रवार, 16 मई 2025 (11:28 IST)

Cannes 2025 में 17 साल की नितांशी गोयल का धमाकेदार डेब्यू, दिग्गज अदाकारों को दिया‍ ट्रिब्यूट

Cannes Film Festival 2025
78वें कान फिल्म फेस्टिवल का धमाकेदार आगाज हो चुका है। कई बॉलीवुड हसीनाएं भी कान के रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। फेस्टिवल के तीसरे दिन 17 साल की नितांशी गोयल ने भी अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। 
 
फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली नितांशी गोयल ने अपने कान लुक से सभी का दिल जीत लिया। कान फिल्म फेस्टिवल से नितांशी के दो लुक सामने आए है। एक लकु जहां कान के रेड कारपेट पर देखा गया, वहीं दूसरा लुक फ्रेंच रिवेरा पर देखा गया। 
 
कान में इंडिया पैवेलियन में नितांशी को एक खूबूसरत आइवरी साड़ी में देखा गया। नितांशी का यह लुक हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक खूबसूरत झलक थी। नितांशी ने अपने इस लुक से 'ट्रेजेडी क्वीन' कही जाने वाली मीना कुमारी और  मधुबाला को ट्रिब्यूट दिया। 
 
नितांशी ने चोटी में मोतियों से बना परांदे लगा रखा था। जिसपर गोल्डन कलर की छोटी-छोटी फ्रेम में रेखा, वहीदा रहमान, मीना कुमारी, मुधबाला, हेमा मालिनी, नरगिस जैसी कई दिग्गज अदाकारा की तस्वीरें लगी हुई थी। 
 
वहीं कान के रेड कारपेट पर नितांशी ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं। कस्टम मेड ऑफ शोल्डर गाउन में नितांशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और बालों का स्टाइलिश बन बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
नितांशी गोयल के धमाकेदार कान डेब्यू की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस साल कान में भारत से कई नाम शामिल हुए हैं। पहले दिन उर्वशी रौतेला और पायल कपाड़िया रेड कार्पेट पर नजर आईं। इसके बाद जैकलीन और नितांशी ने भी अपना जलवा बिखेरा।
ये भी पढ़ें
दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, एक्ट्रेस के लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर