रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone will the role of kota rani of kashmir in her biopic
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (11:11 IST)

द्रौपदी के बाद दीपिका पादुकोण बनेंगी कश्मीर की 'कोटा रानी'!

द्रौपदी के बाद दीपिका पादुकोण बनेंगी कश्मीर की 'कोटा रानी'! | deepika padukone will the role of kota rani of kashmir in her biopic
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद एक बार फिर पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार है। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों 'छपाक' और '83' को लेकर काफी बिजी चल रही हैं और आने वालें सालों में दीपिका के पास फिल्मों की कमी नहीं हैं।


हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इस बात का खुलासा किया था कि वो जल्द ही महाभारत पर बन रही फिल्म में 'द्रौपदी' का किरदार निभाती दिखेंगी। इस फिल्म के अलावा दीपिका शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी जो कि धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनेगी और लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट भी नजर आ सकती हैं। 
अब खबर आ रही है कि दीपिका और उनकी दोस्त मधु मेंटेना एक साथ जल्द ही अगली फिल्म पर काम करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, मधु ने हाल ही में 'कोटा रानी' बायोपिक की अनाउंसमेंट की है, जो कि कश्मीर की आखिरी हिंदु रानी के जीवन पर एक आधारित होगी। मधु मंटेना के साथ इस फिल्म के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट में ने हाथ मिलाया है। 
 
खबरों की माने तो दीपिका इस बायोपिक में काम करने के काफी उत्सुक है और अगर ऐसा होता है तो एक बार दीपिका पीरियड ड्रामा में नजर आएंगी। यह एक काफी स्ट्रोंग महिला की कहानी है जो एक बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी, क्योंकि यह नारीत्व की कहानी को दर्शाती है।

अब देखना होगा कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है, क्योंकि दीपिका इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं।
 
इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते समय मधु ने कहा हैं, यह बड़े आश्चर्य की बात है कि हम भारतीय 'कोटा रानी' जैसी शख्सियत के बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं। उसका जीवन बेहद नाटकीय था और वह शायद इंडिया की सबसे सक्षम महिला शासकों में से एक थी।
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' में श्रीदेवी के इस मशहूर गाने को रीक्रिएट करेंगी उर्वशी रौटेला