मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Gupta gifts John Abraham a Rs 30 lakh pick-up truck
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (15:19 IST)

जॉन अब्राहम को आखिर किसने और क्यों गिफ्ट किया 30 लाख का पिकअप ट्रक...

जॉन अब्राहम को आखिर किसने और क्यों गिफ्ट किया 30 लाख का पिकअप ट्रक... - Sanjay Gupta gifts John Abraham a Rs 30 lakh pick-up truck
बॉलीवुड के ‘हैंडसम हंक’ जॉन अब्राहम बाइक्स और कारों के बहुत बड़े शौकीन हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म ‘मुंबई सागा’ के डारयेक्टर संजय गुप्ता ने उन्हें करीब 30 लाख रु का एक पिकअप ट्रक गिफ्ट में दिया है। यह Isuzu DMax का लिमिटेड एडिशन मॉडल है। बताया जा रहा है कि जॉन के अच्छे काम को अप्रीशिएट करते हुए संजय गुप्ता ने यह गिफ्ट दिया है।
 
ब्लैक कलर की यह दमदार गाड़ी मिलने पर जॉन के रिएक्शन के बारे में बताते हुए संजय ने कहा, “मैंने कार और बाइक के मामले में जॉन से ज्यादा जुनूनी इंसान नहीं देखा। उनके पास कार और बाइक्स का काफी अच्छा कलेक्शन है। मैंने उनके लिए एक पिकअप ट्रक खरीदा है, क्योंकि उनके कलेक्शन में यह नहीं था। हमने इसकी टेस्ट ड्राइव साथ ही ली थी और मुझे अहसास है कि उन्हें यह कितना पसंद आया है। इसे अपने आंगन में पार्क देखकर वो तो चौंक ही गए थे।”
 
बता दें कि 2013 में जॉन अब्राहम ने ‘शूटआउट एट वडाला’ की सफलता से खुश होकर फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता को एक सुपरबाइक गिफ्ट में दी थी।

जॉन की बाइक कनेक्शन में राजपुताना लाइट फुट, डुकाती डिवेल, कावासाकी निंजा, हायाबुसा, महिंद्रा मोजो आदि शामिल हैं। साथ ही, उनके पास निसान जीटी-आर कीमत करीब 2 करोड़ और लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कीमत करीब 3.46 करोड़ रुपए, जैसी कारों का भी कलेक्शन है।
 

‘जिंदा’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ के बाद जॉन अब्राहम और संजय गुप्ता तीसरी बार ‘मुंबई सागा’ में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म का काफी हिस्सा शूट हो चुका है। इस क्राइम थ्रिलर में इमरान हाशमी भी हैं।

जॉन के किरदार के बारे में संजय ने बताया कि वह इस फिल्म में चार अलग-अलग लुक्स में दिखेंगे। हमने वे पोर्शन शूट कर लिए हैं जिनमें वह लीन लुक में होंगे। अब हम उनके मस्कुलर और टफ अवतार की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे रितिक रोशन, निभाएंगे यह किरदार!