रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan to star in sanjay leela bhansali film gangubai kathiawadi opposite alia bhatt
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (16:14 IST)

भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे रितिक रोशन, निभाएंगे यह किरदार!

भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे रितिक रोशन, निभाएंगे यह किरदार! | hrithik roshan to star in sanjay leela bhansali film gangubai kathiawadi opposite alia bhatt
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपने दो बड़े प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की अनाउंसमेंट की है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया पहली बार भंसाली के साथ काम करने जा रही हैं।

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि गंगूबाई काठियावाड़ी में हाजी मस्तान की भूमिका निभाने के लिए रितिक रोशन को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। 
 
अगर रितिक रोशन इस फिल्म के लिए हामी भर देते हैं तो वे अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' के बाद एक और बड़ी फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे। वहीं पहली बार रितिक और आलिया की जोड़ी भी स्क्रीन पर नजर आएंगी।
 
रिपोर्ट कि मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी इस साल दिसंबर से फ्लोर पर आ जाएगी। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म गैंगस्टर गंगूबाई कोठेवाली की कहानी होगी, जिसका किरदार आलिया निभाने वाली हैं। फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
यह है कमाल का जोक : चंपक ने पूछा पुष्पा से, क्या तुम दूसरी शादी कर लोगी?