शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonakshi Sinha blasts trollers for body shaming, shares a video
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (16:43 IST)

30 किलो वजन कम करने के बाद भी मोटी कह रहे ट्रोलर्स, भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, कहा- भाड़ में जाओ...

30 किलो वजन कम करने के बाद भी मोटी कह रहे ट्रोलर्स, भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, कहा- भाड़ में जाओ... - Sonakshi Sinha blasts trollers for body shaming, shares a video
सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपने वजन के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। अब सोनाक्षी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें मिलने वाले खराब संदेशों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, सोनाक्षी ने बताया आखिर उन्हें क्यों इस बात से अब फर्क नहीं पड़ता है।
 


सोनाक्षी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘चलिए कमरे में बैठे हाथी के बारे में बात करते हैं। कई सालों तक मुझे वजन को लेकर ट्रोल किया गया। मुझे कभी इस पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि मैं मानती हूं कि मेरा मकसद उनसे बड़ा है।’
 
सोनाक्षी वीडियो में कहती हैं, "ये लोग खुद को ट्रोल्स कहते हैं। इस तरह के लोग आपकी अच्छी ऊर्जा को नष्ट करना चाहते हैं। दूसरे लोगों को जज करने के अलावा इनके पास कोई काम नहीं है।"
 


वह आगे कहती हैं, "कभी-कभी हमें गुस्सा आता है। बुरा लगता है। लेकिन अब हम इन पर हंसते हैं। ये लोग बस एक मजाक हैं। मैंने सोचा कि 30 किलो वजन कम करने के बाद भी ये लोग वही बात क्यों कर रहे हैं? इसके बाद मैंने कहा भाड़ में जाओ। क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा यहां किसी कारण से है। मैंने इसे उसी तरह बनाया जैसी मैं हूं। मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। ना मेरे कर्व्स, ना मेरा वजन और ना मेरी इमेज।"
 


बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को KBC में रामायण को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब नहीं पता होने की वजह से भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।
 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ में नजर आने वाली हैं। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
चटाक !!!! जब रोबोट ने पकड़ा झूठ : खूब देर तक हंसाएगा यह चुटकुला