गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Latest Joke in hindi
Written By

चटाक !!!! जब रोबोट ने पकड़ा झूठ : खूब देर तक हंसाएगा यह चुटकुला

चटाक !!!! जब रोबोट ने पकड़ा झूठ : खूब देर तक हंसाएगा यह चुटकुला - Latest Joke in hindi
एक दिन राजू के पापा एक रोबोट लेकर आए। 
 
वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खींच कर चांटा मार देता था। 
 
आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा 'घर लौटने में देर क्यों हो गई?
 
आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी - राजू ने जवाब दिया...। 
 
रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया। 
 
पापा हंसकर बोले- ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है। अब सच क्या है यह बताओ... कहां गए थे?
 
मैं फिल्म देखने गया था - राजू बोला
 
कौन-सी फिल्म? पापा ने कड़ककर पूछा। 
 
'हनुमान' 
 
चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा। 
 
'कौन सी फिल्म?' पापा ने फिर पूछा। 
 
'कातिल जवानी।' 
 
पापा गुस्से में बोले - शर्म आनी चाहिए तुम्हें। जब मैं तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था।
 
चटाक!!!!... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर। 
 
यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली- आखिर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही। 
 
अब मम्मी की बारी थी... चटाक...!!!  
ये भी पढ़ें
Typical फूफाजी का यह जोक लोटपोट कर देगा : कहां तक पहुंचे?