मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes chutkule
Written By

ऐसा चुटकुला जो इतना हंसाएगा कि उछल पड़ेंगे : बताओ क्या टेंशन है, मैं दूर करूंगी

ऐसा चुटकुला जो इतना हंसाएगा कि उछल पड़ेंगे : बताओ क्या टेंशन है, मैं दूर करूंगी - funny jokes chutkule
गर्लफ्रेंड - तुम्हारी दिक्कत क्या है? क्यों मेरे मैसेज का रिप्लाई नहीं करते आजकल।
 
बॉयफ्रेंड  - नहीं यार मैं काम में फंसा रहता हूं बस और कुछ नहीं है। 
 
गर्लफ्रेंड- कोई काम वाम नहीं है। जब देखो तब बहाना बनाकर मुझे टालते रहते हो। 
 
बॉयफ्रेंड - नहीं यार सच में काम की टेंशन है।
 
गर्लफ्रेंड- नहीं तुम बताओ क्या टेंशन है। मैं तुम्हारी मदद करना चाहती हूं। आज तो तुम्हें बताना ही पड़ेगा।
 
बॉयफ्रेंड- अब बाद में मत कहना कि मैं बताता नही हूं। 
 
सुनो ध्यान से बहुत ही interesting बात है। 
 
गाड़ी के साइलेंसर में कुछ problem है। साफ किया पर फिर भी बहुत तेज आवाज आती है। तुम कल मिलना हम उस पर घूमने जाएंगे। तुम थोड़ा अंदर तक देखना आखिर क्यों इतनी तेज आवाज कर रही है। उसके बाद इंजन में भी गड़बड़ लगती है। अचानक से गाडी झटके के साथ बंद हो रही है लेकिन तुम शायद कुछ कर सको। ब्रेक का काम भी बचा है थोड़े टाइट करना पडेंगे लेकिन सही हालत तब पता चलेगी जब मैं और तुम घूमने जाएंगे।  और.....
 
गर्लफ्रेंड - यार कल तो मैं बहुत बिजी हूं। काम बहुत ज्यादा है। बिल्कुल भी समय नही निकाल सकती। मिलना तो बिल्कुल नामुमकिन है। अभी मम्मी बुला रही है जाना पड़ेगा। 
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक साड़ी में मोनालिसा का कातिलाना अंदाज, तस्वीरें वायरल