मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham urvashi rautela to recreate iconic sridevi song tera bimaar mera dil in pagalpanti
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (15:20 IST)

जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' में श्रीदेवी के इस मशहूर गाने को रीक्रिएट करेंगी उर्वशी रौटेला

जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' में श्रीदेवी के इस मशहूर गाने को रीक्रिएट करेंगी उर्वशी रौटेला - john abraham urvashi rautela to recreate iconic sridevi song tera bimaar mera dil in pagalpanti
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला और जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म 'पागलपंती' में बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के मशहूर गाने 'तेरा बीमार मेरा दिल' को रीक्रिएट करते नजर आएंगे। ऑरिजिनल सॉन्ग 1989 की हिट फिल्म 'चालबाज' का है जिसे सनी देओल और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।


यह गाना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति एक श्रद्धांजलि है, इसे बयां करते हुए उर्वशी ने कहा, 'मैं इस ऐतिहासिक सीन के लिए शूटिंग करने के दौरान बहुत घबराई हुई थी। 
 
ये मेरी तरफ से दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति एक श्रद्धांजलि है और मैं इसके साथ न्याय करना चाहती थी। लोग इसके मूड और गाने की वाइब का लुत्फ उठाएंगे। उम्मीद करती हूं कि उन्हें यह पसंद आएगी।'
बता दें, इन दिनों पुराने गाने को जमकर रीक्रिएट किया जा रहा है, जो लोगों को भी बेहद पसंद आ रहा है। ऐसे में उर्वशी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं।
 
अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुल्कित सम्राट, उर्वशी रौटेला और कृति खरबंदा हैं। ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।