शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone s wedding and reception saree replica sold out
Written By

ट्रेंड में दीपिका पादुकोण के वेडिंग और रिसेप्शन की साड़ी, शोरूम पर आउट ऑफ स्टॉक

ट्रेंड में दीपिका पादुकोण के वेडिंग और रिसेप्शन की साड़ी, शोरूम पर आउट ऑफ स्टॉक - deepika padukone s wedding and reception saree replica sold out
बॉलीवुड के हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 6 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हाल ही में दोनों बेंगलुरु का रिसेप्शन खत्म कर मुंबई लौटें हैं। शादी और रिसेप्शन के दौरान दीपिका और रणवीर का लूक चर्चा में रहा।
 
14 नवंबर को दीपिका ने कोंकणी रीति-रिवाज से शादी के दौरान रेड कलर की साड़ी पहनी थी। वहीं बेंगलुरु रिसेप्शन के दौरान वह गोल्डन कलर की सिल्क हैंडलूम साड़ी में नजर आई थी।
 
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका के लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इन साड़ियों की रेप्लिका खरीदने उसी शोरूम पर पहुंच रहें है जहां से दीपिका की मां ने ये साड़ियां खरीदी थीं। खबरों के अनुसार इन साड़ियों की सारी रेप्लिका डिजाइन काफी तेजी से बिक गईं हैं। इनकी कीमत 2-3 लाख बताई जा रही है। स्टॉक खत्म हो चुका है और फैन्स नए स्टॉक की तैयारी कर रहे हैं। 
 
दीपवीर का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 28 नवंबर मुंबई में होगा, जबकि तीसरा रिेसेप्शन 1 दिसंबर को होगा। शादी के सभी फंक्शन खत्म होने के बाद दोनों दोबारा अपने-अपने काम में मशगूल हो जाएंगे। रणवीर सिंह फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे। वहीं, दीपिका एसिड सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। 
ये भी पढ़ें
जीरो का पहला गाना 'मेरे नाम तू' रिलीज, दिखा शाहरुख का रोमांटिक अंदाज