मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer and deepika did not pose solo in bengaluru wedding reception
Written By

दीपवीर का रिसेप्शन में सिंगल फोटो खिंचवाने से इंकार, बताई यह वजह

दीपवीर का रिसेप्शन में सिंगल फोटो खिंचवाने से इंकार, बताई यह वजह - ranveer and deepika did not pose solo in bengaluru wedding reception
बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का वेडिंग रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरु में रखा गया था। रिसेप्शन के दौरान दीपवीर रॉयल लुक में नजर आए। पार्टी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। दीपवीर
के इस पहले वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 
 
रिसेप्शन में दीपिका गोल्डन कलर की साड़ी और फूलों के जूड़े में नजर आ रही थीं, वहीं रणवीर गोल्डन वर्क के साथ ब्लैक शेरवानी में नजर आए। जैसे ही दीपवीर स्टेज पर आए हर कोई उन्हें देखता रह गया। मीडिया में दोनों की तस्वीरें लेने की होड़ मच गई। इस दौरान दोनों को जब कुछ फोटोग्राफर्स ने सिंगल तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट की तो रणवीर ने बिल्कुल मना कर दिया और इसकी वजह भी उन्होंने बताई। 
 
जब रणवीर से सिंगल पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, 'जब मियां बीवी साथ हैं तो फोटो अकेले क्यों?' रणवीर एकदम स्पष्ट थे कि वे सिंगल पिक्चर्स नहीं देंगे।
 
दोनों साथ में परफेक्ट कपल लग रहे थे। एक मौके पर रणवीर स्टेज पर दीपिका की साड़ी का पल्लू ठीक करते हुए नजर आए और जैसे ही पल्लू सही हुआ तो उन्होंने सबसे पहले दीपिका को फ्लाइंग किस दिया और अपनी जगह पर आकर खड़े हो गए।
 
बेंगलुरु के बाद अब दी‍पवीर का वेडिंग रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा। वहीं दोनों 24 नंवबर को रणवीर की बहन रितिका की स्पेशल डिनर पार्टी पार्टी अटेंड करेंगे।
ये भी पढ़ें
रिलीज से पहले ही 2.0 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, तोड़े रिकॉर्ड