गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone ranveer singh wedding sonakshi sinha wants to marry
Written By

दीपवीर के वेडिंग फोटो देख इस हीरोइन ने कहा मेरी भी शादी करवा दो

दीपवीर के वेडिंग फोटो देख इस हीरोइन ने कहा मेरी भी शादी करवा दो - deepika padukone ranveer singh wedding sonakshi sinha wants to marry
बॉलीवुड के हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। इस कपल की तस्वीरें देखकर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्साइटेड दिख रहे हैं। 
 
दीपवीर की शादी की तस्वीरें देखकर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी शादी की इच्छा जताई हैं। सोनाक्षी ने रणवीर सिंह द्वारा पोस्ट की गई फोटो पर कमेंट किया, हाय, नजर ना लगे बाबा और बेबी को। बस अब मेरी करा दो।' 
 
वहीं, हुमा कुरैशी ने ट्व‍ीट किया कि माशा अल्लाह... तुम दोनों मुझे अभी शादी के लिए मजबूर कर रहे हो। 
 
करण जौहर भी दीपवीर की शादी के फोटो देखर दीवाने से हो गए हैं। उन्होंने लिखा- उफ्फ... मैं भी अब शादी करना चाहता हूं। 
 
रणवीर-दीपिका की शादी को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई हैं। शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका खास ख्याल रखा गया था। इटली में शादी के बाद 21 नवंबर को बेंगलुरू में और 28 नवंबर मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी गई हैं। 
ये भी पढ़ें
छोटे बजट की फिल्म 'बधाई हो' का कमाल, 200 करोड़ पार