मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dada saheb phalke film festival jai bhim became best film
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मई 2022 (14:01 IST)

दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स : सूर्या की 'जय भीम' बनी बेस्ट फिल्म

दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स
12वें 'दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स' की घोषणा कर दी गई है। इस अवॉर्ड शो में साउथ स्टार सूर्या की 'जय भीम' बेस्ट फिल्म का अवॉडँ अपने नाम करने में सफल रही है। वहीं फरहान अख्तर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

 
फिल्म जय भीम को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना हासिल हुई थी। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सूर्या को एक वकील के किरदार में देखा गया था। उनके अलावा इसमें रजिशा विजयन और प्रकाश राज जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई दिए।
 
वहीं फरहान अख्तर को फिल्म 'तूफान' में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्म 'तूफान' पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
'यशोमती मैया के नंदलाला' में नंद महाराज के रोल में नजर आएंगे राहुल शर्मा